NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आए दिन बंगाल में हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या, घेरे में टीएमसी

बंगाल में आए दिन लड़ाई झगड़े और बीजेपी नेताओं को निशाना बनाना आम बात हो गई है। और हमेशा आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगता आया है। एक बार फिर से गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल पहुंचने से पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अमित शाह के कोलकाता पहुंचने से पहले ही एक भाजपा कार्यकर्ता का शव उसके घर के पास सुनसान बिल्डिंग में लटका मिला है। जिसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।

मृतक अर्जुन चौरसिया उत्तरी कोलकाता में रहने वाले थे और वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष थे। उन्हें अमित शाह के स्वागत में निकाली जाने वाली बाइक रैली का नेतृत्व करना था। लेकिन इस हादसे के बाद अमित शाह भी आज दोपहर अर्जुन चौरसिया के घरवालो से मिलने पहुंचे।

मामले में बीजेपी ने टीएमसी के ऊपर जमकर निशाना साधा है। पिछले साल भी कई भाजपा कार्यकर्ताओं का नरसंहार किया गया था। मानवता का गला घोंट दिया गया है। इन सबके पीछे तृणमूल कांग्रेस है।

वहीं बीजेपी की बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया- अर्जुन चौरसिया की हत्या तृणमूल शैली में की गई और फांसी दी गई। यह न केवल निचले स्तर के टीएमसी नेता हैं जो इस घटना में शामिल हैं, बल्कि शीर्ष नेतृत्व भी शामिल है।

वहीं अमित शाह ने बंगाल में कोरोना के खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने की बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के लोग CAA को लेकर लगातार गुमराह कर रहे हैं। कोरोना के बाद इसे लागू किया जाएगा। बंगाल से घुसपैठ को खत्म करेंगे।