NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराया, डेनियल सैम्स ने अंतिम ओवर में जीताया मैच

आईपीएल 2022 का 52वां मुकाबला मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस में गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 45, रोहित शर्मा ने 43 और टिम डेविड ने 44* रनों की नाबाद पारी खेली। वही गुजरात की ओर से राशिद खान ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम दमदार शुरुवात दिलवाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। वही अंत में टिम डेविड ने टीम को शानदार फिनिश दिलवाई।

178 लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने शानदार शुरुवात देते हुए पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़ डाले। इसके बाद मुंबई की टीम ने मुकाबले में जोरदार वापसी की और रन गति को धीमा किया। मुरगन अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मैच को और रोमांचक कर दिया।

गुजरात को अंतिम के दो ओवर में 20 रनों की दरकार थी। 19वां ओवर में रोहित शर्मा ने बुमराह को गेंद थमाई मगर उन्होंने 11 रन खर्च दिए। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए चाहिए थे 9 रन मगर डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 ही रन खर्च किए। जिस वजह से मुम्बई ने 5 विकेटों से यह मुकाबला जीत लिया।