दिल्ली दंगों को लेकर AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- दिल्ली में दंगों को भड़काने में थे शामिल
फरवरी 2020 को दिल्ली में हुए दंगों के मामले में दिल्ली की निचली अदालत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 6 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और दंगा भड़काने जैसी गंभीर धाराओं में आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने ताहिर हुसैन समेत 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा कि शुरूआती जांच के आधार पर पता चला है कि ताहिर हुसैन ना सिर्फ दिल्ली में हुए दंगे को भड़काने की साजिश में शामिल थे बल्कि दंगा करवाने में भी उन्हीने अहम भूमिका निभाई थी।
मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शुरुवाती जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आए हैं उनसे यही पता लगता है कि दूसरे समुदाय के लोगों पर ताहिर हुसैन ने हमले की साजिश रची थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर और बाकी हथियारों को हमले के लिए जमा किया गया था।
इस मामले में दर्ज चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि खजूरी स्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के आवास से फरवरी 2020 में हुए दंगों के दौरान पत्थर और बाकी हथियार होने के सबूत मिले है। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि ताहिर हुसैन दंगा भड़काने और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला करने में शामिल थे। कोर्ट की टिप्पणी के बाद से ही भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। गौरतलब है कि ताहिर हुसैन का नाम दिल्ली दंगों में आने पर आप के विधायक ने कहा था कि ताहिर हुसैन मुसलमान हैं इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।