NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कप्तान केएल राहुल को कोलकाता से रहना पड़ेगा सतर्क, जाने क्यों?

आईपीएल 2022 का रोमांच अब अपने चरम सीमा पर है । आज यानी सुपर शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। ipl सीजन 15 अपने अखिरी पड़ाव पर है ऐसे में दोनों ही मुकाबले काफी दिलचस्प हो सकते हैं। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॅायल्स के बीच में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगी कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG)। दरअसल दूसरा मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और इस विजयरथ पर किसी भी तरह से रोक नहीं लगाना चाहेंगी।

PBKS टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए GT टीम को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है और वह 10 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
दूसरी ओर RR टीम को पिछले मुकाबले में KKR टीम के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी ।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच इस कांटे की टक्कर वाले मैच में दोनों ही टीमों का लक्ष्य 2 अंक हासिल करना होगा। इस समय एलएसजी 10 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है।वहीं केकेआर 10 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज कर अभी 8वें पायदान पर है। यानी कोलकाता टीम के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये जीत काफी अहम है।इसलिए शनिवार को लखनऊ के खिलाफ इस टीम को कप्तान केएल राहुल से सतर्क रहना होगा।

RR Predicted Playing XI:

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c&wk), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

PBKS Predicted Playing XI:

मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

KKR Predicted Playing XI:

अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, इंद्रजीत बाबा, नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, उमेश यादव और टिम साउथी.

LSG Predicted Playing XI:

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.