NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महंगाई की एक और मार, फिर बढ़े रसोई गैस के दाम

एक तो वैसे ही देश में पेट्रोल से लेकर डीजल, दाल से लेकर रिफाइंड, और टोल से लेकर रोड़ टैक्स सबने मिलकर गरीब आदमी की कमर तोड़ी हुई है, वहीं इस कड़ी में एक और चीज जुड गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल अब गरीब आदमी के लिए खाना पकाना और महंगा हो गया है। पहले कमर्शियल LPG और अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर दोनों ने मिलकर आम आदमी की कमर तौड़ने की तैयारी कर ली है। ये जानकर आपको खुशी तो बिलकुल नहीं होगी कि अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है।

शनिवार को 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम 22 मार्च 2022 में इलेक्शन के बाद बढ़ाए गए थे। जिसमें 50 रुपये की वृद्धि कर कीमत 949.50 रुपये कर दी गई थी।