देखिए Nike का स्मार्ट जूता जिसके अपने आप बंध जाते हैं फीते, साथ ही कई फीचर से लैस है
आपने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और स्मार्ट गैजेट को देखे और इस्तेमाल भी किए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी स्मार्ट जूते के बारे में सुना है। तो चलिए आपको बताते हैं स्मार्ट जूते के बारे में। दरअसल Nike ने एक स्मार्ट जूता लाँच किया और पूरी यह तरह से ऑटोमेटिक है। इस जूते कि सबसे खास बात यह है कि Nike का यह जूता किसी रोबोट की तरह फीते को खुद ही बांध लेता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।
Nike के इस जूते का नाम Adapt BB है। अगर लुक की बात कि जाए तो यह किसी बास्केटबॉल के जूते जैसा दिखाई देता है। यदि आप बास्केटबॉल प्लेयर हैं तो यह आपके लिए यह एक अच्छा ऑपशन हो सकता है।
इसके साथ ही Nike Adapt BB ब्लड प्रेशर बताने वाले फीचर से भी लैस है। इसकी एक यह खासियत भी है कि अगर इसे पहनकर आप घूम रहे हैं और आपके पैर में सूजन होती है यह जूता आपके ब्लड प्रेशर के हिसाब से खुद ही एडजस्ट भी कर लेता है। इसका मतलब जरूरत पड़ने पर यह जूता अपने आप टाइट और ढीला हो जाता है।
यह जूते एप के जरिए कंट्रोल होता है। इससे पहले नाइकी ने Nike + iPod और Nike + Training जैसे स्मार्ट जूते पेश किए हैं जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया है। फिलहाल Nike Adapt BB की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।