NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली पुलिस भाजपा नेता बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराएगी, बग्गा ने जताया था खतरा

दिल्ली बीजेपी के नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा जताए जाने के बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनके लिए दिल्ली पुलिस जरूरी सुरक्षा इंतजाम करेगी।

शुक्रवार को दिल्ली के जनकपुरी में बग्गा को उनके घर से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, मगर हरियाणा से दिल्ली पुलिस यह कहते हुए बग्गा को वापस ले आई थी कि पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी के बारे में उसे कोई सूचना नहीं दी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। हम उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम करेंगे। शुक्रवार को बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपहरण का एक मामला दर्ज किया था। उनके पिता ने आरोप लगाया था कि सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को अगवा कर अपने साथ ले गए।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने मोहाली में बग्गा के खिलाफ दर्ज एक मामले में संबंध में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एक मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें शुक्रवार देर रात पेश किया गया। बग्गा के पिता प्रीतपाल बग्गा ने बताया कि देर रात करीब एक बजे उनका बेटा अपने दोस्तों और समर्थकों के साथ घर वापस लौटा था।