राहुल गांधी पर भड़के ओवैसी दे दिया चैलेंज, कहा आप वायनाड से भी हारेंगे आओ हैदराबाद में किस्मत आजमाओ…
इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं। बीते रोज वारंगल में उन्होंने कहा था कि तेलंगाना में सिर्फ कांग्रेस और टीआरएस के बीच मुकाबला है। बिना नाम लिए राहुल गांधी ने भाजपा और ओवैसी दोनों को नकार दिया। अब AIMIM के राष्ट्रीय अध्य्क्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल को चुनोती दे डाली है। उन्होंने कहा कि अब तो राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव हारोगे, आइये हैदराबाद में अपनी किस्मत आजमा लो।
राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे पर निशाना साधते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “मैं कह रहा हूं कि अब आप वायनाड से भी हारेंगे। आओ, हैदराबाद से चुनाव लड़ें। अपनी किस्मत आजमाओ। आप मेदक से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी ने बीते रोज तेलंगाना के वारंगल से एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि तेलंगाना में सिर्फ कांग्रेस और टीआरएस के बीच मुकाबला है। राहुल ने इशारों ही इशारों में ओवैसी और भाजपा पर निशाना साधकर उन्हें सीधी चुनौती दी थी। अब ओवैसी ने कड़े सूर में इसका जवाब दिया है।