लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केकेआर को 75 रनो से हराया, जीत के बाद नंबर 1 पर पहुंची राहुल की टीम
आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कोलकाता को 75 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया है। कोलकाता ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक के अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 101 रनों पर ही ढेर हो गई।
KKR
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात अच्छी नहीं रही। श्रेयस अय्यर ने पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल को रनआउट कर दिया। राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक (50) और दीपक हुड्डा (41) ने 71 रन जोड़े और टीम की पारी को संभाला। अंत में मार्कस स्टॉयनिस (28) और जेसन होल्डर (13) ने पारी का शानदार तरीके से फिनश किया। 19वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 5 छक्के जड़ डाले। इस दौरान स्टॉयनिस तीन छक्के लगाकर कैच आउट हो गए , वहीं आखिरी के दो गेंदों पर होल्डर ने बैक टू बैक दो छक्के लगा दिए। यही कोलकाता की तरफ से रसेल को सबसे अधिक दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स शुरुआत से ही बैकफुट पर नज़र आई। लखनऊ ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और पहले ओवर में बाबा इंद्रजीत आउट हो गए। 6 ओवर होते – होते कप्तान श्रेयस अय्यर और फिंच भी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में कोलकाता ने तीन विकेट गवा दिए जिसके बाद केकेआर संभल ही नहीं पाई। हालांकि आंद्रे रसेल ने थोड़ी देर के लिए लखनऊ की चिंता बढ़ा दी थी उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ के लिए जेसन होल्डर और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिए।
इस धमाकेदार जीत के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अंक तालिका में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से नंबर 1 का ताज छीन लिया है। लखनऊ की टीम 16 अंकों और गुजरात से बेहतर नेट रनरेट के साथ शीर्ष स्थान पर है। वही श्रेयस अय्यर की टीम इस हार के साथ लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है।