NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान में गेहूं का संकट, पैदावार में भारी गिरावट; PM शरीफ ने कहा बेच दूंगा…

इस साल पाकिस्तान में अनुमान है कि गेहूं के उत्पादन करीब 30 लाख टन तक कि कमी आ सकती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गेहूं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी आ सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे पर कहा है कि वह किसी भी कीमत पर आटा महंगा नहीं होने देंगे। भले ही इसके लिए उन्हें अपना कपड़ा तक बेचना पड़े। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की जनसभा को खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले की बिशम तहसील में संबोधित करते हुए शरीफ ने प्रांत में आटे की कीमतों को कम करने का संकल्प भी लिया।

शरीफ ने कहा कि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि राज्य में आटे की कीमतों को कैसे कम किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह अपने खर्च पर आटे की कीमतों को कम करें। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि 28.89 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले गेहूं का उत्पादन 26.173 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि अनुमानित खपत करीब 30.79 मिलियन टन होगी।

इन वजहों से घटी गेहूं की पैदावार
गेहूं की पैदावार में हुई कमी का कारण खेती के लिए जमीन, पानी, उर्वरक की कमी और समर्थन मूल्य की घोषणा में देरी है। साथ ही सामान्य से पहले हीटवेव का चलना और तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी भी इसकी वजह है। इन कारणों की वजह से उत्पादन में 2 प्रतिशत की कमी आई है। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने भी पाकिस्तान में गेहूं की भारी कमी पैदा कर दी है।