NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सवालः वो कौन सा इंसान है जिसका कोई टिकट नहीं लगता है?

यूपीएससी परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार कई सालों तक तैयारी किया करते हैं इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. ऐसे में कई लोग साक्षात्कार के चरण से कई बार बाहर हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने दिमाग में इस बात को बिठा लें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अक्सर मीडिया इंटरव्यू और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंटरव्यू का जिक्र जरुर करते हैं. यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू यानी आखिरी चरण सबसे कठिन माना जाता है. इसमें उम्मीदवारों को कई स्तरों पर परखा जाता है.

ऐसे में आप पूरे कांन्फिडेंस के साथ अपनी सूझ बूझ का इस्तेमाल करते हुए इंटरव्यूयर के हर सवाल का जवाब देना होता है. कुछ इस तरह के सवाल यूपीएससी परीक्षा में पूछे जाते हैं.

1. सवालः एक लड़की को देख अरुण ने कहा कि ये मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है उसका अरुण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाबः ये लड़की अरुण की बहन है.

2. सवालः अपने हाथों से बनाई हुई किसी चीज को इंसान हवा मे उड़ा देता है?
जवाबः पतंग

3. सवालः वो कौन सा इंसान है जिसका कोई टिकट नहीं लगता है?
जवाबः नवजात शिशु

4. सवालः किस देश की लडकी से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर लड़के को सरकारी नौकरी मिलती है. करीब तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ नौकरी और उस देश की नागरिकता मुफ्त में दी जाती है ऐसा वहां का नियम है.

5. सवालः आप अपने गांव में पानी की समस्या को कैसे दूर करेंगे?
जवाबः इसके दो तरीके है एक है वाटर हारवेस्टिंग और दूसरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट