56 मुकाबलों के बाद IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है ये टीम, जाने कौन सी टीम रेस में सबसे आगे
आईपीएल 2022 में अब तक कुल 56 लीग मैच खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक प्लेऑफ के लिए एक भी टीम क्वालीफाई नहीं हो सकी है। हालांकि, मंगलवार को एक टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। 10 मई को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम के नाम का ऐलान हो जायेगा। आईपीएल के 15वें सीजन के 57वें मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
दरअसल, आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें भले ही आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रही हों, मगर दोनों ही टीमों ने दमदार खेल खेला हैं। इन्हीं दोनों टीमों के बीच जब 10 मई को मुकाबला खेला जाएगा तो दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की करने पर होंगी। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के लिए 8 टीमों के बीच जंग जारी रहेगी। सिर्फ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी है।
गुजरात और लखनऊ की टीम के पास आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करने का मौका इसलिए है, क्योंकि इन दोनों टीमों के खाते में इस वक्त 16-16 पॉइंट्स हैं। अंक तालिका में लखनऊ सुपर जाएंट्स जहां पहले नंबर पर है, वहीं गुजरात टाइटन्स दूसरे पर है। इन दोनों में से कोई भी टीम यह मुकाबला जीते, वो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। हारने वाली टीम के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बना रहेगा।