शाम की बड़ी खबरें
1. यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी, डेटशीट जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल-10 मई तक होंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल-12 मई के बीच होंगी। उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों।
2. बॉलीवुड में सबके लिए जगह है, हर महीने नए चेहरे दिखते हैं: ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी
फिल्म इंडस्ट्री में अवसरों को लेकर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कहा है कि बॉलीवुड में सबके लिए जगह है। उन्होंने कहा, “जितना काम हो रहा है और जितने प्लैटफॉर्म उपलब्ध हैं, सब के लिए पर्याप्त काम है। हर महीने नए चेहरे, नए शो देखने को मिलते हैं। कोविड-19 महामारी के बीच कई अद्भुत ऐक्टर्स उभरकर सामने आए हैं।”
3. 1 मार्च से असम में रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट पर कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य नहीं: राज्य सरकार
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशनों, सड़क मार्गों और एयरपोर्ट्स पर अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट को 1 मार्च से खत्म करने का निर्णय लिया है। बकौल शर्मा, प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया। वहीं, असम में कोविड-19 के 1,680 सक्रिय मामले हैं।
4. यदि दंगे चाहते हैं तो अपना वोट बीजेपी को दीजिए: रैली में ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में एक रैली में कहा है, “बीजेपी को सत्ता में लाना दंगों को बढ़ावा देना है। यदि दंगे चाहते हैं तो अपना वोट बीजेपी को दीजिए।” उन्होंने कहा, “आप (अन्य दल) मुझे नहीं हरा सकते हैं…मेरे पास जनता का समर्थन है…जब तक मैं जीवित हूं बीजेपी को यहां नहीं आने दूंगी।”
5. लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस सांसदों ने किया वॉकआउट
लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद यापन के दौरान कृषि कानूनों के बारे में बोल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस सांसदों ने वॉकआउट किया। इससे पहले, कृषि कानूनों पर बोल रहे प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने कई बार आपत्ति जताई थी।
ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन वीक: टैडी बीयर स्पेशल