NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: कोरोना मरीजों की संख्या में दिखी कमी, लेकिन वजह कुछ ओर

सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई, लेकिन डराने वाली खबर ये है कि मौत के आंकड़ो में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चौबीस घंटो में दिल्ली में करीब 800 मरीज मिले है, वहीं दूसरी तरफ 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है इसकी एक वजह कम टेस्टिगं भी हो सकती है। जहां पहले 30 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट होता था, वहीं ये आंकड़ा 16187 पर पहुंच गया है। टेस्टिगं कम होने की वजह से ही आकंड़ों में कमी दिखाई दे रही है इस बात से मुंह नहीं फेरा जा सकता।

टेस्टिंग में आई इस भारी गिरावट ने ही दिल्ली का कोरोना ग्राफ 799 पर पहुंचा दिया है, लेकिन चिंता का विषय है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.94% है जो बताता है कि टेस्टिंग कम हुई लेकिन कोरोना ने ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है।

रविवार की बात करें तो 8 मई को दिल्ली में कोरोना के 1422 मामले सामने आए थे, तब टेस्टिंग 26 हजार से ज्यादा रही थी. लेकिन वहीं अगले दिन करीब दस हजार टेस्ट कम हुए। जिस वजह से कोरोना के सहीं आंकड़े देश के सामने नहीं आ पाए।

घबराने वाली बात ये है कि अगर दिल्ली में ये आकंड़ा और टेस्टिंग ऐसे ही चलतीी रही तो ये दिल्लीवासियों के साथ ही एनसीआर के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।