पीएम मोदी दूसरे वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन में वर्चुअली जुडेंगे
देश के पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित दूसरे वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन (2nd Global Covid Virtual Summit) में आज वर्चुअली हिस्सा लेंगे। जो बाइडन के द्वार इस सम्मेलन की मेजबानी हो रही है। इस शिखर सम्मेलन को लगातार कोविड महामारी से हो रही चुनौतियों का समाधान निकालने और एक मजबूत वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का तैयार करना है।
विदेश मंत्रालय के बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ‘महामारी के तनाव की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’ के विषय में अपना भाषण देंगे और आज शाम साढ़े 6 बजे से पौने आठ बजे तक इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। इससे पहले भी सितंबर 2021 में पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में वर्चुअली तरिके से भाग लिया था और तब भी इस सम्मेलन का आयोजन जो बाइडन मेजबानी में किया गया था।
इस शिखर सम्मेलन में सह मेजबान बेलीज राज्य के प्रमुख कैरिकॉम के अध्यक्ष के रूप में, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, जी 20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया और जी 7 के अध्यक्ष के रूप हैं। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक की भी इसमें हिस्सा लेंगे।
एक सरकारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया था कि भारत डब्ल्यूएचओ के साथ वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और सुधारने के उद्देश्य से कई मंचों पर लगातार सक्रिय रूप से बना हुआ है।