चीन के एयरपोर्ट पर विमान में लगी भीषण आग, कुछ पैसेंजर्स हुए ज़ख्मी
चीन में तिब्बत एयरलाइन्स के विमान में भीषण आग लग गई। यह आग मंगलवार की सुबह चोंगकिंग एयरपोर्ट पर लगी। दरअसल चोंगकिंग से ल्हासा जाने वाली फ्लाइट में टेकऑफ से पहले चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई। जिसके बाद सभी 113 पैसेंजर्स और 9 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। खबरों के मुताबीक कुछ पैसेंजर्स ज़ख्मी हो गए थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है।
According to reports, at about 8:00 on May 12, a Tibet Airlines flight deviates from the runway and caught fire when it took off at Chongqing Jiangbei International Airport.#chongqing #airplane crash #fire pic.twitter.com/re3OeavOTA
— BST2022 (@baoshitie1) May 12, 2022
एयरलाइन्स के विमान में भीषण आग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शेयर किए गए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है। कि रनवे पर खड़े विमान में आग के बाद तेजी के साथ आसमान में धुआं निकल रहा है।राहत दल की तरफ से विमान पर पानी डाला जा रहा है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
एयरलाइन्स ने बताया कि जिस वक्त विमान दक्षिण-पश्चिम शहर चोंगकिंग से तिब्बत के न्यांगची जा रहा था उस समय क्रू को शक हुआ और उन्होंने विमान को टेकऑफ करने से रोक दिया। इसके बाद रनवे पर विमान में आग की लपटें दिखाई दीं। तिब्बत एयरलाइन्स ने बयान जारी कर बताया- सभी पैसेंजर्स और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायल पैसेंजर्स को मामूली रूप से चोटें आई हैं और उन्हें असपताल में इलाज के लिए भेजा जा चुका है।
गौरतलब है इससे पहले कुनमिंग से गुआंगझोऊ जा रही चाइना ईस्टर्न फ्लाइट में मार्च के महीने में पहाड़ी इलाके में करीब 29 हजार फीट की ऊंचाई पर आग लग गई थी, इसमें सवार 132 लोग मारे गए थे। इसे चीन के 30 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा हादसा माना गया।उसकी कुछ खास वजह नहीं बताई गई थी।उस विमान से दो ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद अमेरिका में उसका विश्लेषण किया जा रहा है ताकि चाइना ईस्टर्न फ्लाइट में हुए उस हादसे की मिस्ट्री का राज खुल सके।