पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जवाब दे गहलोत सरकार
राजस्थान में आए दिन पत्रकारों के साथ अत्याचार…?
पिछले दिनों से आए दिन राजस्थान में कहीं ना कहीं पत्रकारों पर अत्याचार होने की खबरें आ रही हैं .ऐसा ही एक मामला झुंझुनूं में सामने आया। झुंझुनूं में विधुत विभाग पर खबर चलाने के बाद पत्रकार को सहायक अभियंता के निजी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दे दी। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है।
इसी तरह फतेहपुर में भी विधुत विभाग पर खबरें चलाने के बाद पत्रकार पर हमले का षड्यंत्र रचा गया था जिसके बाद पत्रकार एसपी कार्यालय सीकर पहुंचा और एसपी सीकर को आपबीती सुनाई। जिसके बाद विधुत विभाग के अधिकारियों पर कोतवाली थाना पुलिस ने 107/16 की कार्यवाही कर मामला उपखंड कार्यालय को सौंपी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि 29 अप्रैल को पत्रकार पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता रविंदर बिजारनिया द्वारा कोतवाली थाना फतेहपुर में एफ आर दर्ज करवाई गई थी जिसमें पत्रकार पर रजिस्टर फाड़ने का व राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया।
पढ़ें संबंधित खबर: राजस्थान: अधिकारियों की पोल खोलने की मिली सजा, एक पत्रकार पर FIR तो दूसरे को मिली जान की धमकी
जिसके बाद भारत पत्रकार यूनियन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है . और फतेहपुर में विधुत विभाग के सहायक अभियंता द्वारा पत्रकार पर करवाई गई एफ आई आर में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ओम प्रकाश सोनी ने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र की कॉपी पुलिस महानिदेशक जयपुर व आई जी जयपुर एसपी सीकर सहित स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को भी दी हैं और विधुत विभाग द्वारा पत्रकार पर करवाई गई एफ आई आर में निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।
पत्रकार यूनियन अध्यक्ष सोनी ने यह भी कहा हैं कि फतेहपुर में पत्रकार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाकर पत्रकारों की कलम को दबाया जाने का प्रयास किया जा रहा हैं।