NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा: पेट्रोल-डीजल हो रहा महंगा, फिर इलेक्ट्रिक वाहनों से दूरी क्यों?

देश में पेट्रोल डीजल के साथ साथ सीएनजी भी लगातार महंगी हो रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनो की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता नहीं दिख रहा है। खासकर नोएडा में तो ऐसा लगता है मानो लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ही नहीं चाहते।

सरकार इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद भी लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। नोएडा में पिछले चार महीने में 20 हजार से ज्यादा पंजीकृत हुए वाहनो में सिर्फ 1262 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, जिनमें दोपहिया व चार पहिया के अलावा ई-रिक्शा वाहन भी हैं।

ऐसे में ये माना जा रहा है कि लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी का अभाव है। वहीं दूसरी तरफ आज पेट्रोल-डीजल या सीएनजी की सुविधा तकरीबन हर जिले और कस्बे में उपलब्ध है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिग स्टेशन का नितांत अभाव है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिग में दिक्कत के चलते लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

दूसरी तरफ सरकार लगातार लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति दिलचस्पी पैदा करने की कोशिश कर रही है। जिसके लिए सरकार प्रदेश में बने पहले एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण पर 75 प्रतिशत की छूट तक दे रही है।