नोएडा: नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली एनसीआर में नाबालिग लड़कियों को अगवा कर बेचने का घिनौना काम बंद होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार पुलिस के सामने नाबालिग लड़कियों को अगवा करने का एक के बाद एक मामला सामने आता रहता है। इस कड़ी में नोएडा पुलिस ने अब अपनी कमर कस ली है।
गौतमबुद्ध नगर की बादलपुर थाना पुलिस ने 12 मई को नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस ने गिरोह के नौ लोगों की पहले गिरफ्तार किया था।
थाना के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मुताबिक पुलिस ने 12 मई की रात को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद और रूप किशोर को गिरफ्तार किया है।
आयुक्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीते साल 26 दिसंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी, कि उनकी नाबालिग बेटी को इन लोगों ने अगवा कर हरियाणा में किसी व्यक्ति को बेच दिया है।
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद ये बात सामने आई कि यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करवाने के नाम पर उन्हें बेच देता है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।