कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सनराइजर्स को हराना मुश्किल नहीं, ये हैं कारण
आईपीएल 2022 अपने अखिरी पड़ाव पर है ऐसे में आज यानी सीजन 15 के 61वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें अंकतालिका में अपनी स्थिति को बेहतर करने के इरादे से उतरेंगी।
Saturday night against the Knights ?#KKRvSRH #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/zQPQrBTv62
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 14, 2022
बता दें हैदाराबाद 11 में से 5 मैच अपने नाम कर अंक तलिका में 7वें स्थान पर है, जबकि केकेआर 12 में से 7 मुकाबले गंवा और 5 जीत के साथ अंक तलिका में 8वे नंबर पर है।
आईपीएल 2022 में यह दूसरा मौका होगा जब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे। इससे पहले की भिड़ंत में SRH ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। ऐसे में आज कोलकाता नाइट राइडर्स अपने जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद जीत के लय में वापसी करने का पूरा प्रयास करेगी।
???? ??. ??? ??. ?#AmiKKR #KKRvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/xZae75reii
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 14, 2022
KKR vs SRH Tata IPL 2022 Probable XIs:
Kolkata Knight Riders Probable XIs:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Sunrisers Hyderabad Probable XIs:
अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक।