प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के लिये विचार साझा करने के लिये सभी देशवासियों को आमंत्रित किये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मई, 2022 की ‘मन की बात’ के लिये विचार साझा करने के लिये सभी देशवासियों को आमंत्रित किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं आप सबको इस महीने की मन की बात के लिये अपने विचार साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं, जिसका प्रसारण 29 मई को होगा। मैं नमो एप्प और माय-गव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा करूंगा। आप 1800-11-7800 पर भी अपना संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं।”
I invite you all to share your inputs for this month’s #MannKiBaat, which will take place on the 29th. I look forward to your comments on the NaMo App and MyGov. You can also record your message on 1800-11-7800. https://t.co/eKdvf231bi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के आगामी एपिसोड के लिए लोगों को उन विषयों और मुद्दों पर विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है जो उनके लिए जरूरी हैं।
विचारों को MyGov Namo App के माध्यम से साझा किया जा सकता है, या संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर डायल करें।