NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से धोया, प्लेऑफ के लिए अभी और करना होगा इंतेज़ार

आईपीएल 2022 के 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और राजस्थान ने यह मुकाबला 24 रन से जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 6 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने 29 गेंद में 46 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 24 गेंद में 32 रन बनाया। पडिकल ने 18 गेंद में 39 रन की पारी खेली। पराग 17 रन बना सके। नीशम ने 14 रन बनाए । बोल्ट 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

179 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 7 और कप्तान केएल राहुल ने 10 रन बनाए। युवा बल्लेबाज़ बदोनी खाता नहीं खोल सके। दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 59 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 25 रन बना पाए। स्टायनिश ने 27 रन की पारी खेली। दीपक हुड्डा की अर्धशतक के बावजूद लखनऊ अपने टारगेट से 24 रनों से चूक गई।

लखनऊ के 12 मैचों से 16 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। इस मुकाबले में जीत लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचा देती मगर हार की वजह से उन्हें अभी और इंतेज़ार करना पड़ेगा।