दिल्ली-NCR को फिलहाल गर्मी से राहत लेकिन 18 मई कर देगी नाखुश
दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो चला है, पूरे महीने रेकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद आज लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी आज और कल आंधी और हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
वहीं बीते कल की बात करें तो यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मंगेशपुर और नजफगढ़ में तो पारा 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। दिल्ली में इतना तापमान आजतक कभी दर्ज नहीं किया गया। 8 जगहों पर तापमान 47 डिग्री से अधिक रहा। सफदरजंग में यह 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है।
गुड़गांव में भी 56 साल बाद इतनी गर्मी का रिकोर्ड टूटा है। गुड़गांव में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है। गाजियाबाद और नोएडा की बात करें तो यहां पर भी पारा 45 डिग्री के पार रहा। नोएडा में इससे पहले 2013 की मई में इतनी गर्मी पड़ी थी।
पूरे देश की बात करें तो यूपी का बांदा 49 डिग्री तापमान के साथ तीसरा सबसे गर्म क्षेत्र रहा। मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढा दी है।
वहीं आज और कल की बात करें तो मौसम विभाग के कहा है कि सोमवार और मंगलवार को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही धूल भरी आंधी आ सकती है। लेकिन 18 मई के बाद गर्मी का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ेगा।