दिल्ली में गहराया जल संकट, जल बोर्ड की अपील संभलकर करें इस्तेमाल
देश का दिल यानी दिल्ली लगातार पानी की किल्लत से जूझती रहती है। जिसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार अभी तक कोई जरूरी कदम नहीं उठा पाई है। वहीं राजधानी में अब वजीराबाद भी पानी की किल्लत से जूझ रहा है। और इसकी बड़ी वजह है यमुना का घटता हुआ जलसतर।
दरअसल वजीराबाद में पिछले कुछ दिनों से यमुना जल स्तर सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों पानी की किल्लत शुरू हो गई है। मामले में जल बोर्ड का कहना है कि वजीराबाद में यमुना के पानी में जल स्तर सामान्य होने तक यही स्थिति बरकरार रहेगी।
जल बोर्ड ने लोगों को पानी का संभलकर इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। वहीं ज्यादा जरूरत होने पर लोगों से हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर टैंकर मंगवा लेने के लिए भी कहा गया है।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक इस स्थिति की वजह हरियाणा की तरफ से कम पानी छोड़ना है। जिसके कारण वजीराबाद, चंद्रावल व ओखला जल शोधन संयंत्र से पानी आपूर्ति कम हुई है। और यही कम आपूर्ति दिल्ली में इस जल संकट की वजह बनी हुई है।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक वजीराबाद के पास यमुना का जल स्तर 674.50 फुट होना चाहिए। लेकिन हरियाणा से कम पानी छोड़े जाने के कारण शनिवार को यह जल स्तर घटकर 670.40 फुट हो गया था।