Delhi Crime: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी संग मिलकर की हत्या
दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई हत्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपने पति की हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने का अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
दरअसल पुलिस को 13 मई शुक्रवार को अर्जुन घोष नामक एक व्यक्ति की उसके घर पर हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। वहीं रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना साझा की। आरोपियों की पहचान कालकाजी निवासी स्वर्णाली घोष और मोहनपाल उर्फ शांतुन (35) के रूप में हुई है।
मामले मे पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने बताया कि शांतुन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए रवाना होने वाला था, उसे साकेत में एक मॉल के पास से पकड़ा गया. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति का शव बिस्तर पर था और उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे. शांतुन ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े साकेत में एक नाले में फेंक दिए थे.
पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह और प्रेमी दो साल से साथ थे। और पति उनके प्रेम में बाधा बन रहा था जिसके कारण उन दोनों ने मिलकर पति अर्जुन की हत्या कर दी। वहीं पत्नी ने ये भी कहा कि वह घरेलू हिंसा से पीड़ित थी। इसलिए उसने अपने पति अर्जुन को खत्म करने का फैसला किया।