फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट से वायरल हुआ शहनाज गिल का लुक, नए लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवु़ड के दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए ऐक्ट्रेस शहनाज गिल पूरी तरह तैयार है। वहीं खबर आ रही है कि शहनाज गिल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच फिल्म सेट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शहनाज अपनी वैनिटी वैन से अपने कॉस्ट्यूम में उतरते हुए सेट की ओर बढ़ते नज़र आ रही हैं। शहनाज गिल इस लुक में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों पर गजरा लगाया हुआ था।
बता दें कि इससे पहले ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का पहला लुक सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू।” देखते ही देखते उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।
As excitement about Kabhi Eid Kabhi Diwali is skyrocketing, Shehnaaz Gill's look from the film has been leaked online. 😱#ShehnaazGiII #ShehnaazKaurGill #Shehnaazians #KabhiEidKabhiDiwali #ShehnaazGallery @ishehnaaz_gill #SidNaazForever #Sidnaaz #SidNaazians pic.twitter.com/wj8jVLzHDS
— Drilers (@drilers) May 16, 2022
वहीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस समय सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘राधे श्याम’ एंड ‘बीस्ट’ में नजर आई थीं। अपनी नई फिल्म के बारे में अपडेट शेयर करते हुए पूजा ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सलमान खान के मशहूर फ़िरोज़ा ब्रेसलेट के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं।