NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एमपी में दो गुटों के बीच हुआ फिर तनाव, मंदिर बनाने को लेकर हुआ पथराव

मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच मंदिर बनाने को लेकर विवाद हो गया। नीमच के पुरानी कचहरी इलाके में हनुमान की मुर्ती को लेकर यह विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

दरअसल कि मध्य प्रदेश के नीमच में पुरानी कचहरी इलाके में एक दरगाह बनी हुई है। वहां कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ती स्थापित कर दी। जिस कारण दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दोनो तरफ से पत्थरबाजी हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिती को काबू किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो-तीन मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुँचा है। हांलाकि, विवाद में दोनो पक्षों के बीच किसी को भी चोट नहीं आई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर जुलूस को दौरान हिंसा हुई थी। उस दिन भी जुलूस पर पथराव के बाद दो गुटों में विवाद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया था और साथ ही हिंसा में शामिल आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया गया था।

बताते चलें यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा पाठ को लेकर किए गये सर्वे के बाद सुप्रिम कोर्ट में फैसला आना है और मथुरा कि शाही ईदगाह में सर्वे को लेकर भी कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर कि गई है।