LIVE UPDATE: रक्षामंत्री राज्यसभा में दे रहे हैं लद्दाख को लेकर बयान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की वर्तमान स्थिति पर बयान दे रहे हैं। रक्षामंत्री आज ही लोकसभा में भी लद्दाख की वर्तमान स्थिति पर बयान देंगे। इसी बीच लम्बे समय से चीन और इंडिया के बीच LAC को लेकर तकरार जारी है। बताया गया कि चीन और भारत दोनों ने LAC पर स्थित पैंगोंग झील के इलाके के फ्रंट लाइन से अपने सैनिकों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान का हवाला देते हुए, चीनी मीडिया ने बताया कि लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर तैनात दोनों देशों की सेना ने बातचीत के दौरान आम सहमति के अनुसार पीछे हटना शुरू कर दिया है।
वहीं, बुधवार को, प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया, इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल गाँधी के नेतृत्व में संसद से वॉकआउट कर लिया।