NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नैंसी पेलोसी को मारना चाहते थे ट्रम्प के गुंडे

नैन्सी पेलोसी को सिर्फ इसलिए बाहर लेकर गई, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके जान को खतरा है और उनपे हमला हो सकता है। डेमोक्रेट का कहना है कि संसद पर हमले के ट्रंप निर्दोष दर्शक नहीं थे, बल्कि वह भड़काने वालों के मुखिया थे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग में सीनेट की ओर से एक वीडियो दिखाया गया, जिसमे भीड़ नैंसी पेलोसी के कार्यालय के दरबाजे को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी वीडियो में ये भी दिखाया गया कि नैंसी पेलोसी के कर्मचारी मदद के लिए आवाज़ लगा रहे हैं।

प्रतिनिधि सभा के महाभियोग प्रबंधक स्टेसी प्लास्केट का कहना है कि पेलोसी को एक सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया गया, क्योंकि कुछ दंगाइयों ने सार्वजनिक रूप से पेलोसी को नुकसान पहुंचाने या मारने का इरादा जताया था। उन्होंने कहा कि अगर दंगाइयों को पेलोसी मिल गई होतीं तो वे उन्हें मार डालते। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें इस मिशन पर भेजा था।