NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Infinix के इन दो फोन ने उड़ाए लोगों के होश, लुक और परफॉर्मेंस दोनों गज़ब

स्मार्टफोन की दुनिया में अपने यूनिक अंदाज को लेकर छा रही कंपनी इंफिनिक्स ने अपने नोट सीरीज में दो नए डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। इंफिनिक्स नोट 12 वीआईपी और नोट 12 (G96) स्मार्टफोन को लॉन्च कर कंपनी ने इसकी खूबियों से लोगों का मन मोह लिया है। दोनों ही फोन में सबसे खास इंफिनिक्स नोट 12 वीआईपी है जो 120 W के फास्ट चार्जिंग के साथ है।

इंफिनिक्स नोट 12 VIP

इंफिनिक्स नोट 12 VIP में 6.7 इंच का Full HD+ एमोलोड डिस्प्ले है। साथ में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 का प्रोसेसर है। ये एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इसमें 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो महज 17 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी। वहीं 108 मेगापिक्स्ल के मेन कैमरे के साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एआई लेंस दिया हुआ है।

इंफिनिक्स नोट 12 (G96)

वहीं दूसरी तरफ इंफिनिक्स नोट 12 (G96) स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट पर काम करता है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। 8GB रैम के साथ 5GB एक्सोटेंडेड रैम फीचर भी मौजूद है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

दोनों ही फोनों की कीमत की बात की जाए तो ग्लोबल बाजार में Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन की कीमत 300 डॉलर (23,298 रुपये) है। जिसे Cayenne Grey और Force Black कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, Infinix Note 12 (G96) की कीमत 200 डॉलर (15,532 रुपये) हैं। जो सैफायर ब्लू, सफेद और फोर्स ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल जाता है।