NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्यार में बाधा बन रहा था परिवार, फिर मां समेत बेटियों के आशिक ने किया ये काम

उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है जिसमें दनकौर के जुनेदपुर गांव की दो बेटियों ने अपनी मां और अपने दो बॉयफ्रेंड़ के साथ मिलकर परिवार के 4 सदस्यों को जहर देकर मारने की कोशिश की।

16 मई की सुबह जुनेदपुर गांव में एक 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला समेत उसके तीन बेटे बेहोशी की हालत में मिले थे। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जल्द ही मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोंनो बेटियां अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी लेकिन घरवाले विरोध कर रहे थे।

आपको बता दे कि बुजुर्ग महिला की हालत अभी गंभीर है जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि उनके तीनों बेटे उपचार के बाद घर आ गए हैं। वहीं आरपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।