NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जंगल में लगी आग के दौरान पाकिस्तानी टिक-टॉकर ने किया ऐसा काम

पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हुमैरा असगर (Humaira Asghar) को जंगल में आग लगने के बाद वीडियो फोटोशूट कराना भारी पड़ा। अब इंटरनेट यूजर्स खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। हुमैरा की इस हरकत के लिए यूजर्स न सिर्फ फटाकर रहे हैं, बल्कि उन्हें अनफॉलो करने के लिए भी बोल रहे हैं। हुमैरा के टिकटॉक (Tiktok Video) पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

टिकटॉक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में हुमैरा असगर सिल्वर बॉल गाउन ड्रेस में नजर आ रही हैं। पोस्ट का कैप्शन देते हुए हुमैरा ने लिखा, ‘मैं जहां भी जाती हूं आग लग जाती है.’ क्लिप वायरल होने के बाद ट्विटर पर @PakistanNature अकाउंट ने पाकिस्तानी सरकार से ऐसे टिकटोकर्स को दंडित करने की अपील की। उनका कहना है कि यह पोस्ट पर्यावरणीय मुद्दे की उपेक्षा है।

लोगों ने ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान के इस टिकटॉकर ने 15 सेकेंड के वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को दंडित किया जाए और टिकटॉकर को दंडित किया जाए।’ वीडियो तब पोस्ट किया गया, जब पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। हुमैरा असगर का वीडियो वायरल होने से कुछ दिन पहले, उत्तर-पश्चिमी शहर एबटाबाद में एक व्यक्ति को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

वहीं इस मामले में एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट व इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड की चेयरपर्सन रीना सईद खान ने भी हुमैरा की आलोचना की है। उन्होंने कहा , ‘आग को ग्लैमराइएस करने का बजाय उसे बुझाने के लिए उन्हें एक बाल्टी पानी रखनी चाहिए थी।

वीडियो वायरल होने के बाद हुमैरा असगर ने अपने एक बयान में कहा कि जंगल में आग मेरी वजह से नहीं लगी थी और वीडियो बनाने में कोई बुराई नहीं थी। हालांकि, क्लिप को टिकटॉक से हटा लिया गया, लेकिन नेटिजन्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।