LPG Price Hike: फिर बढ़े घरेलू गैस के दाम, जाने आपके शहर में आज के दाम
LPG Price Hike: देश में महंगाई की मार इस कदर पड़ रही है, कि आम आदमी सोचने को मजबूर हो गया है खाएं तो खाएं क्या! ये दूसरी बार है जब मई में जनता को LPG सिलेंडर के दामों को लेकर झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) एक बार फिर महंगा हुआ है।
वहीं 19 मई 2022 से कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। इस महीने पहले घरेलू सिलेंडर पर 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और अब आज यानी 19 मई को भी घरेलू LPG Gas सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है।
पेट्रोल-डीजल, सरसो-रिफाइंड, दाल-आटा हर खाने की चीज पर लगातार दाम बढ़ रहे हैं। जनता परेशान है, क्योंकि जिंदा रहना है तो खाना तो पड़ेगा। एक बार फिर से घरेलू एलपीजी के दाम में बढ़ोत्तरी से कई शहर जो 1000 के आकंड़ो से पीछे थे आज उन शहरों में भी सिलेंडर के दाम 1000 के पार पहुंच गए हैं। पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है।
जानकार के लिए बता दें कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी जो आज 1003 रुपये पर पहुंच गई है। इसके साथ ही LPG Cylinder Price Delhi दिल्ली व LPG Cylinder Price Mumbai मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और LPG Cylinder Price Kolkata कोलकाता में 1029 व LPG Cylinder Price Chennai चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।