RCB VS GT: RCB की हार की दुआ कर रही हैं ये टीमें, जाने क्या है कारण
आईपीएल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 67वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से होना हैं। ये मुकाबला ना सिर्फ बैंगलोर के लिए बल्कि और भी टीमें जो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, उनके लिए भी ये मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल यदि RCB आज का मैच जीत जाती है तो SRH और PBKS सीधे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में ये टीमें चाहेंगी की RCB आज का मैच हार जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB की टीम में शक्ति है या फिर अन्य टीमों की दुआओ में।
To stand any chance to make it to the playoffs, we must first beat the Gujarat Titans and the boys are pumped up for the Do or Die clash! ??
Time to cheer the loudest tonight and back the team, 12th Man Army! ?#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvGT pic.twitter.com/0SVP8FQvmr
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 19, 2022
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आरसीबी जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी है। ऐसे में अब चुनौती आरसीबी के सामने है, जिसने 13 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
RCB vs GT IPL 2022 Probable XIs:
RCB Probable XIs:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
GT Probable XIs:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।