NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
माता वैष्णों देवी के त्रिकुटा पर्वत के पास लगी भीषण आग, हेलीकॉप्टर सेवा बंद

जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के नजदीक त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में कई दिनों से लगी आग और भी भीषण होती जा रही है। इस वजह से यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा का नया रूट प्रशाशन द्वारा एहतियातन और सावधानी को देखते हुए बंद कर दिया गया है। हालांकि, पुराने पारंपरिक मार्ग यात्रा के लिए जारी है।

जानकारी के मुताबिक आग त्रिकूटा पर्वत के जंगलों में बेकाबू होती जा रही है। इस कारण से वैष्णो देवी बैटरी कार सर्विस वाले रास्ते को बंद करना पड़ा है। पुराना पारंपरिक मार्ग हाथीमथा से होते हुए वैष्णो देवी गुफा तक जाता है। नया मार्ग अर्धकुवारी से लेकर भवन तक का नया रास्ता है।

सूरजकुंड क्षेत्र में लगी आग के कारण त्रिकूटा पहाड़ी का करीब 4 किलोमीटर का वन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। एसडीआरएफ, वन विभाग सहित श्राइन बोर्ड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए हैं।

भवन से आद्कुंवारी तक बैटरी कार मार्ग पर बिछाई गई फायर लाइन से भी जवान लगातार पानी की बौछार कर रहे हैं, लेकिन तेज हवाएं इसमें बाधा डाल रही हैं। हवा के कारण आग का रुख बैटरी कार मार्ग से नीचे ताराकोटा मार्ग व ऊपर आद्कुंवारी व हाथी मत्था की तरफ हो गया। हेलीपैड को नुकसान न पहुंचे वहां पर दमकल वाहन तैनात कर दिए हैं। ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। आग के कारणों कि जामच भी कि जै रही है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn