NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विधायक आजम खान को मिली अंतरिम जमानत, 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में थे बंद

यूपी के विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के द्वारा अंतरिम जमानत दे दी गई है। दरअसल आजम खान करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद हैं।

बता दें कि आजम खान को मिली ये अंतरिम जमानत 89वें केस में मिली है। इससे पहले 88 मामलों में जमानत मिल चुकी। हालांकि, इस जमानत के बाद भी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आजम खान कब तक जेल से बाहर रहेगे।

उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में उन्हें यह राहत मिली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी थी।जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एस गोपन्ना की बेंच से सपा नेता को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (SC) में यूपी सरकार ने आजम खान को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए उनकी बेल याचिका का विरोध किया था। तब कोर्ट में आजम खान को जमीनों पर कब्जा करने वाला आदतन अपराधी करार दिया गया था।