NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इतना मंहगा छाता फिर भी बारिश से नहीं बचाता

लाईफस्टाइल की वियरिंग और स्पोर्टसवियर चीजों के लग्जरी ब्रांड Gucci और Adidas ने चीन के बाजार में काफी महंगा छाता मार्केट में लॉन्च किया है। बात करें इस एक छाते की कीमत कि तो यह 1,644 डॉलर यानी भारतीय रूपयों में 1,27,746 रुपये है। इस छाते के मार्केट में उतरने के बाद चीनी लोगों इसकी काफी आलोचना का कर रहै है। इस छाते को उतारने वाले यह दोनो फैशन हाउस मार्केट में के नामी ब्रांड माने जाते हैं।

इस छाते कि इतनी मंहगी कीमत होने के बावजूद यह लोगों को बारिश से नहीं बचाता है। क्योंकि यह वाटरप्रूफ नहीं है और न ही यह इसके लिए बना है। यह दिखने में ‘सूर्य की छतरी’ की तरह दिखाई देता है। गुच्ची वेबसाइट के अनुसार, “एडिडासक्स Gucci ला इन का हिस्सा, इस सन अम्ब्रेला में इंटरलॉकिंग जी और ट्रेफिल डिजाइन शामिल हैं।

इस छाते को लेकर Gucci का कहना है कि इसमें एक “नक्काशीदार सन्टी-लकड़ी का हैंडल, हरा और लाल वेब और एक जी-आकार का हैंडल है। हालांकि, यह वाटरप्रूफ नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल धूप से सुरक्षा और सजावट के लिए किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर इस छाते के वायरल होने के बाद कई लोग पूछने लगे कि एक छाता जो बारिश को भी नहीं रोकता है, तो उसे इतनी अधिक कीमतों पर बेचने का क्या मतलब है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि “Gucci और एडिडास चीन में एक छाता 1,644 डॉलर में बेचने के लिए सुर्खियां बटोर रहा है, जो बारिश को भी नहीं रोकता है”।

ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म Weibo पर इस हफ्ते, हैशटैग “11,100 युआन अम्ब्रेला कोलाब वाटरप्रूफ नहीं है” को 140 मिलियन से अधिक बार देखा गया। कंसल्टिंग फर्म बैन एंड कंपनी के शोध के मुताबिक चीन में मंहगे और लग्जरी सामानों की खासा मांग बढ रही है और यह करीब 2025 तक दुनिया का सबसे बड़ी लग्जरी मार्केट भी हो सकती है।