प्रॉमिस डे पर अपने साथी से ऐसे वादे करें
तुम आज प्रॉमिस डे पर साथ जीने मरने का वादा मत करना
आशिक़ों ने इस शब्दों को इतनी बार दोहराया हैं, कि अब मुझे यह टूचु सा शब्द लगता हैं
मैं चाहता हूँ, तुम सहरा से रेत चुरा लाना और मैं दरिया से कतरा उधार लाऊँगा फिर हम साहिल किनारे बैठकर इंकलाब के नगमें गाएंगे।
मैं वादा करता हूँ, तुम्हारे कंपकँपाते हाथों से अपने शर्ट की बटन नही खुलवाऊंगा…
तुम्हारे लरजते होंठो की कसम मैं तुम्हारे कॉलरबोन वाले छोटे से गढ़ें
में अपनी उंगलियां नहीं फसाऊँगा
और जब तुम अपने छोटे कदमों से रेड सिग्नल क्रॉस करोगी, मैं तुम्हारा हाथ कस के थाम लूंगा, जैसे कपिल देव ने 83 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थाम ली थी।
Read it too-वेलेंटाइन वीक: टैडी बीयर स्पेशल