NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Happy Birthday Jr NTR: अपनी ही शादी की वजह से जाने वाले थे जेल

फिल्म RRR को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए मशहूर स्टार का आज जन्मदिन है। 1983 में हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं। एनटीआर ने अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगू अवॉर्ड हासिल किए हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जूनियर एनटीआर सबसे पहले 1991 में रिलीज हुई फिल्म Brahmashri Vishwamitra में एक बाल कलाकार के तौर पर काम करते नजर आए थे।

ऐसे बने तारक से जूनियर एनटीआर
एनटीआर के दादा एन.टी. रामा राव ने उनकी पहली फिल्म का निर्देशन किया था। कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जूनियर एनटीआर का वास्तविक नाम तारक था। जब जूनियर एनटीआर के दादा जी सीनियर एनटीआर जूनियर एनटीआर से मिले तब सीनियर एनटीआर तारक से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें लगा की ये लड़का फॅमिली के नाम आगे लेकर जायेगा और तब सीनियर एनटीआर ने अपने ग्रैंड सन को अपना नाम नन्दमुरी तारक रमाराव दिया इसलिए आज हम सभी उन्हें जूनियर एनटीआर नाम से जानते हैं।

भूमिका चावला के साथ था अफेयर
जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में लगभग साउथ की हर एक्ट्रेस के साथ काम किया हैं, लेकिन भूमिका चावला के साथ अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी।

कहे जाते हैं टॉलीवुड के सलमान खान
जूनियर एनटीआर अपने 18 साल के करियर में कई धमाकेदार रिकॉर्ड बना चुके हैं उन्हें टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। जूनियर एनटीआर लंबे समय से सबसे ज्यादा फीस वाले एक्टर्स में शामिल हैं। वे एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में तेलुगू फिल्म ‘रामायणम’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रर्न्स फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।

अपनी शादी की वजह से जाने वाले थे जेल
इनकी सादी 2011 मे लक्ष्मी प्रणति से हुई थी, लेकिन इनकी सादी के समय कई अड़चने आई थी, बात तब की है जब साल 2010 में एक वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। दरासल वकील का कहना था कि जूनियर एनटीआर जिस लड़की से सादी कर रहे थे मार्च 2011 तक वह लड़की 18 साल की नहीं हुई थी, इसलिए केस दर्ज होने के बाद कानूनी मुश्किलों से बचने जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से सिर्फ सगाई की और सादी को कुछ महीनों के लिये टाल दिया।

लक्ष्मी प्रणति जब 5 मई 2011 मे 18 साल की हुई तब एनटीआर ने उनसे सादी कर ली और आज खुशहाल जीवन जी रहे है, इनका एक बेटा है जिसका नाम अभय राम है।

9 है लकी नंबर

जूनियर एनटीआर को 9 नंबर से बेहद लगाव है, इसे वो अपना पसंदीदा और लकी नंबर मानते हैं। यही वजह है कि, उनकी सभी कार का नंबर 9999 है। उन्होंने अपने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार का नंबर 9999 कराने के लिए 10.5 लाख रुपए का भुगतान किया था।

खतरनाक सड़क हादसे के हुए थे शिकार
जूनियर एनटीआर साल 2009 में एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, वह तेलगू देशम पार्टी का प्रचार करके वापस लौट रहे थे, उसी समय उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। हादसा इतना भयानक था कि, किसी को उम्मीद नहीं थी कि, जूनियर एनटीआर जीवित बचेंगे। लेकिन वह इस हादसे में बाल बाल बच गए थे।

डांसर भी है जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ट्रेन्ड डांसर हैं, उन्होंने कूचीपूड़ी डांस सीखा है और तेलुगु इंडस्ट्री में बेहरीन एक्टर होने के साथ शानदार डांसर के रूप में भी जाने जाते हैं। न्यूज एक्सप्रेस की पूरी टीम की तरफ से भी जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म RRR को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।