सवालः इंजीनियर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल और जवाब लेकर आये है जिसकी जानकारी आपके पास होनी बेहद ज़रूरी है ये सारे सवाल बहुत ही चुनिंदा किसम के है और बेहद ज़रूरी भी है क्यूंकि हर प्रतियोगी परीक्षा या फिर कोई भी अन्य परीक्षा में इन सवालो का आना अनिवार्य होता है तो बिना समय गवाए हम अपना आज का सवाल जवाब शुरू करते है.

1. सवालः फांसी की सजा कितने बजे दी जाती है?

जवाबः फांसी की सजा सूर्योदय से पहले दी जाती है.

2. सवालः भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया था?

जवाबः शेरशाह सूरी ने

3. सवालः सौरमंडल में कौन सा ग्रह पृ्थ्वी जितना बड़ा है?

जवाबः शुक्र ग्रह

4. सवालः भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा गरीब है?

जवाबः झारखंड

5. सवालः इंजीनियर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाबः : अभियंता

6. सवाल: भारत के दश्रिण छोर का नाम क्या है ?

जवाब: निकोबार द्रीप में स्तिथ इंदिरा पॉइंट

7. सवालः मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है?

जवाबः 8 ग्राम