NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Delhi Special: “मोहल्ला क्लीनिक” की वो सच्चाई जो छुपा नहीं पा रहे CM केजरीवाल, देखें रिपोर्ट

लगातार दिल्ली के हालातों को देखते हुए हर गली हर मोहल्ले की छानबीन करते हुए हमारी नजर पहुंच गई है दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक पर… दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक का हाल दिल्लीवासियों से छुपा हुआ तो नहीं है, बस दिक्कत यही है कि अपने अधिकारों का सही ज्ञान ना होने और फ्री का बिजली-पानी छिन जाने की वजह से शायद नजरअंदाज कर देना बेहतर विकल्प लगता है।

लेकिन हम इन हालातों को नजर अंदाज नहीं कर सकते, इसलिए दिल्ली की शिक्षा और जल संकट पर खबर के बाद अब हमारी नजर मोहल्ला क्लीनिक पर घूम गई है। दिल्ली की शिक्षा और जल संकट पर खबर का लिंक नीचे दे दिया गया है, चाहें तो खबर देख सकते हैं।


ये भी पढ़े-Delhi Special: जल संकट पर CM केजरीवाल का हर झूठ हो रहा बेनकाब


चलिए अब आ जाते हैं खबर पर… वैसे तो हम सभी छोटी-मोटी बिमारी के लिए मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं, लेकिन जब हालत खराब हो जाती है, तब डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराकर दवाई खाना ही एकमात्र उपाय दिखता है। लेकिन दिल्ली की बात करें तो यहां पर लोग सीएम केजरीवाल की मौहल्ला क्लीनिक जाने से अच्छा झोलाछाप डॉक्टर के पास जाना पसंद करते हैं। वजह दिसम्बर 2021 की नवभारत टाइमस की ये खबर आपको बता देगी।


ये भी पढ़े-Delhi Mohalla Clinic News: मोहल्ला क्लीनिक में दी गई गलत दवा से तीन बच्चों की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने 3 डॉक्टरों को किया टर्मिनेट


दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की हालत बताती है कि अगर कोई बीमार इंसान यहां गया तो ठीक होने की जगह उसे अस्पताल जाना पड़ सकता है। चलिए आज की खबर में दिल्लीवासियों द्वारा शेयर की गई ट्वीटस शेयर करते हैं। सबसे पहले देखिए ताजा-ताजा वो ट्वीट जिसमें मौहल्ला क्लीनिक के अंदर सीमेट की बोरियों का इलाज हो रहा है। और डॉक्टर बेलदार हैं।

वहीं एक यूजर के मुताबिक मौहल्ला क्लीनिक के नाम पर आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह से दिल्ली सरकार से ही पैसे वसूल रहे ये भी देखिए।

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की ये हालत नई नहीं है, जब से दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुवात हुई है तब से इनकी हालत ऐसी ही है। कही ड़ॉक्टर का अभाव तो कही डॉक्टर्स में हद से बढ़कर लापरवाही।

दिल्ली में ना जाने कितनी मोहल्ला क्लीनिक ऐसी हैं जिसमें डॉक्टर अपनी मनमर्जी आते हैं, तब तक बाहर लंबी लंबी लाईने लग जाती है, कोई देखे तो लगता है मानों लोग किसी डॉक्टर का नहीं सेलिब्रिटी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ जगह पर मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर ना होने की वजह से महिनों से ताला लटका हुआ है।


ये भी पढ़े-बुराड़ी में मोहल्ला क्लिनिक पर महीनों से लटका ताला, विधायक पिला रहे आश्वासनों की घुट्टी


हमारी टीम लगातार दिल्ली की परेशानियों से और सीएम केजरीवाल के खोखले वादों की हक्कीत को उजागर करते हुए ग्राउंड पर काम कर रही है। पहले शिक्षा फिर जल संकट और अब मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई हमने आपके सामने पेश की। खबरों की कतार अभी ओर लाइन लंबी है।