Viral Video: 80 साल की दादी में ऐसी ताकत जिसे देख कर शर्मा जाएं युवा
आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल होते देर नहीं लगता। चंद मिनटों में वीडियो वायरल हो जाते हैं। यहां कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं, जो खूब हंसाते हैं, वहीं कई वीडियो देखकर लोगों की आंखे नम हो जाती हैं। कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं ऐसे में आज हम एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज लोग अपने फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैं और फिट रहने के लिए योग या जिम की सहायता भी लेते हैं। गौरतलब है कि कोविड के बाद लोग जिम को अपने घर लेकर आ गए हैं। इसी फिटनेस से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे 80 साल की दादी ने ऐसा काम कर दिया जिसे देख कर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई।
ये भी पढ़े-Punjab के “किसान आंदोलन” को लेकर ‘AAP’ और पंजाब के CM का दोहरा चरित्र आया सामने
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर शायद आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो में 80 साल की दादी घर की छत पर जाती हैं, जहां उनका पोता एक्सरसाइज कर रहा होता है। दादी को देखकर पोता उन्हें फिटनेस चैलेंज दे देता है। मजेदार बात ये है कि दादी पोते के चैलेंज को लेकर बेहद उत्साहित हो जाती हैं। इसके बाद दादी जो करती हैं, वह देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। वीडियो इतना शॉकिंग है कि इसे कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है।
https://www.instagram.com/tv/CdxO4YFDzUM/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो देखकर पता चल रहा है कि पोता छत पर वेट लिफ्टिंग कर रहा था। इसी बीच दादी किसी काम के लिए छत पर पहुंच जाती हैं। 80 साल की दादी को देखकर पोता मजाक-मजाक में उन्हें फिटनेस का चैलेंज दे देता है। पोते को थोड़ी पता था कि वह खुद ही फंसने वाला है।
येभीपढ़े-
MI VS DC: RCB के फैंस क्यों चाहते हैं मुबंई की जीत, समझिए पूरा समीकरण
इसके बाद दादी ने तुरंत ही पोते का चैलेंज स्वीकार कर लिया और अगले ही सेकेंड भारी भरकम वेट लिफ्टिंग करके पोते को चौंका दिया। अपनी 80 साल की दादी को वेट लिफ्टिंग करता देखकर पोते के होश उड़ जाते हैं। यह हैरान करने वाला वीडियो punjabi_industry__ नाम के इंस्टाग्राम पेज से अपलोड किया गया है। यह वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।