NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश की जनता पर फिर हुआ सीएनजी के दामों का वार

देश में एक बार फिर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज दिल्ली-एनसीआर समेत सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इज़ाफा किया है। इसके साथ ही दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति तक पहुँच चुकी है।

इससे पहले 15 मई को सीएनजी की कीमत को बढाया गया था, जिसके बाद सीएनजी की कीमत दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जिसके बाद आज एक बार फिर से सीएनजी कि कीमतों में अब 2 रुपये की और बढ़ोतरी कर दी गई है।


ये भी पढ़े-CNG Price Hike: सीएनजी के दाम में फिर हुआ इजाफा, जानें दिल्ली-NCR में कितनी हो गई है कीमत



वहीं बात करें एनसीआर कि तो अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो है, जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 83.94 रुपये प्रति किलो हो चुका है। पिछले छह दिनों में आज दूसरी बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अन्य राज्यों के शहरों में भी सीएनजी के दाम को बढ़ाया गया है। बतातो चलें कि आईजीएल ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतों के बढ़ने के बाद से ही शहर के गैस वितरकों ने पिछले साल अक्टूबर से ही गैस कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी रखी हैं। वहीं, देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के ऊपर पहुंच चुके है। हालांकि, कुछ दिनों से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।


ये भी पढ़े-LPG Price Hike : आपका बजट बिगाड़ने को और महंगे हो गए कुकिंग गैस सिलेंडर; 1,000 रुपये के पार पहुंचा रेट



इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही गैस सिलेंडरों के दाम में भी 50 रूपये कि वृद्धि की गयी है। दामों के बढ़ने के बाद गुरुवार यानी 19 मई, 2022 गैस सप्लाई कंपनियों ने एक बार फिर से गैस सिलेंडरों के दाम को बढा दिया है। रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस पर प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा गए हैं। अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये हो गई है।

एनड़ीटीवी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंड़र कि कीमत 1,003 रुपये पर बढ़ गई है, वहीं, 19 किलोग्राम के एक सिलेंडर का रेट 2,354 रुपये हो गया है। देश में सबसे ज्यादा मंहगा रसोई गैस सिलेंडर कोलकाता में है। वहां इसका रेट 1,029 रुपये तक पहुँच चुका है। वहीं, चेन्नई में 14 किलो सिलेंडर की किमत 1018.50 रुपये है।