सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना हुआ रिलीज, एक बार फिर फैंस की आंखे हुई नम
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में राज करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बीग बॅास के बाद लोगों के बीच में एक अलग ही स्थान बनाई हैं। आए दिन सिद्धार्थ के फैन उनको किसी ना किसी वजह से याद करते ही रहते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक पड़ने की वजह से देहांत हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला केवल 40 साल के थे। एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस लाइमलाइट की वजह बना है सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना। बता दें सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में एक्टर को देखकर उनके फैंस की आंखें एक बार फिर से नम हो गई हैं।
https://www.instagram.com/p/CS8nUTEijiP/?utm_source=ig_web_copy_link
‘जीना जरूरी है’
इस गाने के बोल हैं- ‘जीना जरूरी है’ (Jeena Zaroori Hai)। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियान संग नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला विशाल के भाई के रोल में दिखे रहे हैं। गाने में उनके फैंस की आंखे नम तब हो गई जब गाने के वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ दिखाया गया।
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा ये गाना
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लोग सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी बेहद प्यार करते हैं । जितना प्यार लोग सिद्धार्थ से करते हैं उतना ही प्यार उनके इस आखिरी गाने को मिल रहा है। इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला की छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई है। जिसमें एक्टर को देख आपकी आंखें भर आएंगी। ‘जीना जरूरी है’ गाना रिलीज होने के बाद ही लोगों का पसंदीदा बन गया है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/COpqPCgJqF0/?utm_source=ig_web_copy_link
बिग बॉस 15′ में किया गया था गाने का जिक्र
सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का जिक्र विशाल कोटियान (Vishal Kotian) ने ‘बिग बॉस 15’ में किया था। उस वक्त विशाल ने शो में कहा था जब वो इस शो से बाहर आएंगे तब वो गाना रिलीज होगा। अब इस गाने को रिलीज किया गया है जिसे देखकर एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भावुक हो गए हैं।
ये भी पढ़े –International Tea Day: कहानी पहले प्यार की, कहानी चाय की
Subscribe to our channels on-Facebook&Twitter&LinkedIn