NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
SRH vs PBKS : सीजन 15 का ये मैच हो सकता है सबसे खास ये है वजह

IPL 2022 को वो चार टीमें मिल गई हैं जो प्लेऑफ में अपना जलवा दिखाएंगी। बता दें गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और सबकी चहेती टीम बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं इसी के साथ अब प्लेऑफ का जंग भी खत्म हो चुका है।

आज यानी IPL सीजन 15 के 70वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में जब दोनों टीमें उतरेंगी, तो यहां प्लेऑफ के लिए नहीं, बल्कि सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। दोनों टीमों ने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं।

प्‍लेऑफ की चार टीमें
प्‍लेऑफ की चार टीमों के नाम भी अब साफ हो गए हैं। फाफ डु प्‍लेसिस की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वो अंतिम टीम बन गई है जिसने प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। वहीं, रिषभ पंत की टीम टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो गई है। आरसीबी ने नंबर-4 की टीम के तौर पर प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनाई। दिल्‍ली को पांचवें स्‍थान के साथ इस सीजन अपने अभियान का अंत करना पड़ा। अब नंबर-1 और 2 पर मौजूद गुजरात टाइटंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच क्‍वालीफायर-1 खेला जाएगा। इसके बाद नंबर-3 पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर-1 मुकाबला होगा।

ऑरेंज कैप की रेस
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जोस बटलर अभी भी 629 रनों के साथ पहले स्‍थान पर हैं। केएल राहुल 537 रनों के साथ उनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं।मुंबई के खिलाफ वार्नर पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बावजूद भी वो इस सूची में पांचवें स्‍थान पर ही बने हुए हैं।

पर्पल कैप की रेस
कुलदीप यादव पर्पल कैप की लिस्‍ट में पांचवें से चौथे स्‍थान पर आ गए हैं। उनके पास अब 14 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं। उमरान मलिक के पास भी 13 मैचों में 21 विकेट हैं। हालांकि बेहतर रन रेट के आधार पर कुलदीप नंबर-4 पर पहुंच गए हैं। 26 विकेट के साथ कुलदीप अभी भी पहले स्‍थान पर बने हुए हैं।

SRH vs PBKS Tata IPL 2022 Probable XIs:
SRH Probable XIs:
अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन।

PBKS Probable XIs:
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिषि धवन, संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।