NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांच के टुकड़ों में लिपटी नजर आईं उर्फी जावेद देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगो के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। लेकिन इस बार उर्फी ने जो पहना है, उसे देख लोगों का सिर चकरा गया है। उर्फी कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहने दिखी।

दरअसल इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद के तीन मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं और इसी वजह से अभिनेत्री ने पार्टी का आयोजन किया है। इस मौके पर भी उर्फी ने अपने लुक से हर किसी को चौंका दिया। उर्फी जावेद व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट के साथ एक टॉप पहने दिखीं। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने कांच के टुकड़ों से बना एक पीस पहना हुआ था, जिसे उर्फी ने श्रग की तरह कैरी किया हुआ था। हर बार की तरह उर्फी इस लुक में भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं।   

उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोग अभिनेत्री के आउटफिट को देखकर एक बार फिर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘वह इस तरह से बैठेंगी कैसे?’ दूसरे ने लिखा है, ‘वह ट्रेवल कैसे कर सकती हैं?’ इसी तरह कई यूजर्स हंसी वाला इमोजी भेज रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद को हाल ही में अपने कथित सिंगर बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ सहित कई टेलीविजन शोज में काम किया है। उर्फी कुछ समय के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी दिखाई दी थीं और बाद में उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका भी निभाई थी।