Petrol Diesel Price: जानकारी जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है

शनिवार को केंद्र सरकार ने दो बड़ी घोषणाएं की। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का भी ऐलान किया। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर सरकार ने लोगों को मंहगाई से थोड़ी राहत दी है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये तो डीजल पर 6 रुपये तक की एक्साईस डयूटी कम करने का फैसला लिया है वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने को कहा है। इसके बाद देश में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। टैक्स को घटाने के बाद अब ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम कर दिया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में बाजार तय करता है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि चुनावों के दौरान इनकी कीमत स्थिर हो जाती है। हाल में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी यह देखने को मिला। चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली और महज 16 दिन के भीतर ही इनकी कीमत प्रति लीटर 10 रुपये बढ़ गई थी। इसे लेकर सरकार को विपक्ष की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें अप्रैल के शुरुआती हफ्ते से स्थिर बनी हुई थीं।

चलिए जानते हैं पेट्रोल-डीज़ल का किस राज्य में क्या है भाव दिल्ली
केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज़ डयूटी कम करने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 8.69 रुपए सस्ता होकर 96.72 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल भी 7.05 रुपए सस्ता होकर 89.62 रुपए पर आ गया है। यह मार्च, 2022 के बाद से सबसे कम है। वहीं, 28 मार्च, 2022 के बाद पहली बार दिल्ली में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे गया है।

मुंबई में आज पेट्रोल कि कीमत 111.35 रुपये तो डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 हैं तो डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में इस वक्त पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 92.72 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये तो डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है।

राजस्थान राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर और डीजल 109 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

झारखंड झारखंड सरकार ने फिलहाल वैट की दरों में कटौती करने की कोई योजना नहीं बनाई है। वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि झारखंड में पहले से ही पेट्रोल सब्सिडी योजना प्रभावी है। उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार सीधे वैट की दरों में कमी करने पर कोई विचार नहीं कर रही है।

केरल केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के एलान के बाद केरल सरकार ने भी राज्य कर में पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 2.41 रुपये और 1.36 रुपये की कटौती की घोषणा की है। केरल में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117.17 रुपये हैं, वहीं डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर है।

उत्तराखंड इस दौरान राज्य में पेट्रोल पर वैट में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की थी। इसके साथ ही उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे।

कर्नाटक सरकार ने घोषणा की कि वो 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों पर 7 रुपये प्रति लीटर वैट कम करने जा रही है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर यह घोषणा की थी।

हरियाणा सरकार ने भी राज्य में ईंधन की कीमतों पर वैट कम किया था।

असम सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कमी के अनुरूप पेट्रोल और डीजल पर वैट में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की भी घोषणा की थी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि राज्य में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाएगी।

अन्य राज्यों की ऐलान के बाद, मणिपुर सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा की थी।

Delhi Special: दूसरों की जिंदगी के लिए लड़ी “आशा वर्कर्स”, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उन्हें ही मरने को छोड़ दिया

ऐसे चेक करें रेट
अगर आप देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता करना चाहते हैं, तो घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी।

प्रतिक्रिया

पीएम मोदी

केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ डयूटी कम करने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आई। दाम कम करने को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “लोग हमारे लिए हमेशा से पहले होते हैं। उन्होंने कहा कि आज लिए गए फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा”।

निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि “जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है। उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुज़र रही है. विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ, जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की शॉर्टेज हुई है। इसके कई देशों में महंगाई और आर्थिक संकट पैदा हुए हैं।

हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम करने के लिए केंद्र का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी करने के दूरदर्शी निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और एफएम निर्मला सीतारमण का आभारी हूं, केंद्र के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आएगी।

पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक्साइज़ ड्यूटी कटौती करने के बाद राज्यों की स्थिति पर तंज कसा है और कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम के बाद उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि एक तरफ कुआं है, तो दूसरी तरफ खाई।

आपकों बता दें कि पिछले साल से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने 13 बार एक्साइज़ डयूटी को बढाया है और 5 बार इसे घटाया है। दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, तब विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया। महाराष्ट्र, प बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट से 11,945 करोड़ रुपए कमाए।


ये भी पढ़े-पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटी:पेट्रोल 9.50 और डीजल 7.50 रुपए तक सस्ता हुआ, दिल्ली में 100 रुपए लीटर के अंदर आया पेट्रोल


वहीं इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि हाल ही में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद से दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये, मुंबई में 1002.50 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये में मिलने लगा था। इस महीने में दो बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े थे। इससे पहले सात मई को सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ोत्तरी कि गई थी। घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर आठ रुपये रूपये महंगा हुआ था।


दिल्ली में जहां 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पर तक पहुंची चुकी थी, वहीं, 19 किलोग्राम के एक सिलेंडर का रेट 2,354 रुपये हो गया था।