NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Assam floods: असम में बाढ़ का तांडव जारी, अब तक 24 लोगो कि मौतें और 7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम में अभी तक 22 जिलों में बाढ़ से राहत नहीं मिल पाई है। इन जिलों के तक़रीबन 7.20 लाख लोग बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDAMA) ने कहा कि भूस्खलन और बाढ़ के कारण राज्य में अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान समय में बाढ़ से 91,518 प्रभावित लोग राज्य भर में 269 राहत शिविरों में रह रहे हैं। प्रशासन द्वारा 152 राहत वितरण केंद्रों को भी स्थापित किया गया हैं। एएसडीएमए ने आगे कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRAF), भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्वयंसेवकों की सहायता से बाढ़ में फंसे हुए करीब 26,236 लोगों को बचाया जा चूका है।

बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, जोरहाट, कामरूप, कामरूप (एम), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी ये वो जिले हैं जहां बाढ़ के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक पूरे असम में तक़रीबन 20 बांध टूट चुके हैं और अनेकों पुल या तो बाढ़ में बह गए हैं या तो क्षतग्रिस्त हो गए हैं। कई सड़कें धंस चुकी हैं या वाहनों के लिए पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी हैं जबकि 2,251 बाढ़ वाले गांवों में 43,090 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतग्रिस्त हो गए हैं।