NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेसी विधायक ने राम मंदिर के लिए पहले चन्दा दिया, फिर कहा ‘मुझे ठग लिया गया’…  मतलब कुछ भी ब्रो

कांग्रेस के केरल से विधायक एल्धोसे कुन्नापिल्ली की राम मंदिर के लिए चन्दा देने वाली तस्वीर वायरल हो गई। उसके बाद कांग्रेसी विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा,’मुझे कुछ लोगों की ओर से मंदिर के डोनेशन के मकसद से संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने मुझे यह नहीं बताया कि वे आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। मैं एक सेकुलर व्यक्ति हूं। उन लोगों ने मुझे मूर्ख बनाने का काम किया।’

दरअसल कॉंग्रेसी विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए 8 फरबरी को चंदा दिया था, लेकिन अब उनके सफाई देने के बाद उनपर और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर दवाब बनाया ताकी वे आरएसएस के ऊपर धांधली का आरोप लगा सके। यही नहीं पीएफआई से जुड़े राजनीतिक संगठन एसडीपीआई के लोगों ने उनका पुतला भी फूंका है और उनके खिलाफ नारेबाजी की है।

इस मामले में सफाई देते हुए पेरुम्बवूर सीट से विधायक एल्धोसे कुन्नापिल्ली ने कहा, ‘कुछ लोगों ने मुझे मंदिरों के लिए डोनेशन की बात करते हुए संपर्क किया था। उन्होंने मुझे यह नहीं बताया था कि वे आरएसएस के लोग हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहे हैं।’ कांग्रेस विधायक ने एक फेसबुक वीडियो में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से 1,000 रुपये की डोनेशन दी गई थी, लेकिन चंदा लेने आए लोगों ने उसके बारे में हर किसी को यह बताना शुरू कर दिया कि मैंने राम मंदिर के लिए डोनेशन दिया है।