NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चटाई धूल, 5 विकेटो से जीता मुकाबला

IPL 2022 का 70वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेटों से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये।

हैदराबाद के लिए पहली पारी में अभिषेक शर्मा ने 43 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं अंत में शेफर्ड ने 26 और सुंदर ने 25 रन की पारी खेली। 16 ओवर तक हैदराबाद का स्कोर 99 रन था, अंतिम चार ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 58 रन जोड़े। पंजाब के लिए नाथन एलिस और हरप्रीत बरार को तीन-तीन विकेट मिले। 158 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने सिर्फ 15.1 ओवर में ही 5 विकेट पर 160 रन बनाकर ये मैच जीत लिया।

पंजाब ने इस तरह जीत के साथ अपने आईपीएल 2022 के अभियान को खत्म किया। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली। पंजाब की 14 मैचों में यह सातवीं जीत रही जबकि हैदराबाद 14 मैचों में आठवीं हार है। इस जीत के साथ पंजाब ने अंक तालिका में छठे स्थान पर रही वही हैदराबाद आठवें स्थान पर रही। हरप्रीत बरार को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।